पिथौरागढ़ःडीडीहाट के ग्राम पंचायत धनिया खान के सिटौली गांव से लापता बुजुर्ग का शव 35 दिन बाद गदेरे में मिला है. गदेरे में शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेज दिया है. साथ ही पूरे मामले की जांच पड़ताल में पुलिस की टीम जुट गई है.
पुलिस के मुताबिक, डीडीहाट तहसील क्षेत्र के सिटौली गांव के हयात सिंह बोरा पुत्र स्व. राम सिंह बोरा (उम्र 58 वर्ष) बीती 4 नवंबर को घर से कहीं चले गए थे, लेकिन घर नहीं लौटे. ऐसे में परिवार वालों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस की टीम हयात सिंह की तलाश में जुट गई, लेकिन सफलता नहीं मिली. इतना ही नहीं पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से हयात सिंह की तलाश के लिए आसपास के जंगल की खाक छानी, लेकिन फिर भी हयात सिंह का कोई पता नहीं चल सका.
ये भी पढ़ेंःइंस्टाग्राम के जरिए नाबालिग लड़की को फंसाया फिर किया रेप, पुलिस ने पकड़कर भेजा जेल