उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विचाराधीन कैदी जेल की दीवार फांदकर फरार, नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी में था बंद - उत्तराखंड न्यूज

पुलिस और एसओजी की अलग-अलग टीमें देर शाम तक फरार आरोपी की तलाश में जुटी रहीं, लेकिन उसका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया. इसके साथ ही नेपाल सीमा की चौकियों को भी अलर्ट किया गया.

पिथौरागढ़

By

Published : Sep 2, 2019, 11:32 PM IST

पिथौरागढ़:नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद विचाराधीन कैदी सोमवार को पिथौरागढ़ बंदीगृह से फरार हो गया. पुलिस और एसओजी की टीमें आरोपी की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन देर शाम तक पुलिस को कोई कामयाबी नहीं मिली थी.

जानकारी के मुताबिक, विचाराधीन कैदी का नाम प्रदीप कुमार है. प्रदीप के खिलाफ तीन महीने पहले गुरना क्षेत्र की नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने और बलात्कार का आरोप लगा था. पीड़िता के बयान पर प्रदीप के खिलाफ पॉस्को एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसे हाल ही में पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेजा था.

पढ़ें-रुद्रपुर हत्याकांड: पुलिस ने तीन के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज, आरोपी फरार

प्रदीप सोमवार को अपराह्न तीन बजे बंदीगृह की दीवार फांदकर फरार हो गया. कैदी के फरार होने से बंदीगृह की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात पुलिस और होमगार्ड के जवानों के हाथ पांव फूल गए. बंदी गृह से सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई. पुलिस का कहना है कि फरार कैदी को ढूंढने के लिए सभी स्तर से प्रयास किये जा रहे है. जल्द ही फरार कैदी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details