पिथौरागढ़:नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद विचाराधीन कैदी सोमवार को पिथौरागढ़ बंदीगृह से फरार हो गया. पुलिस और एसओजी की टीमें आरोपी की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन देर शाम तक पुलिस को कोई कामयाबी नहीं मिली थी.
जानकारी के मुताबिक, विचाराधीन कैदी का नाम प्रदीप कुमार है. प्रदीप के खिलाफ तीन महीने पहले गुरना क्षेत्र की नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने और बलात्कार का आरोप लगा था. पीड़िता के बयान पर प्रदीप के खिलाफ पॉस्को एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसे हाल ही में पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेजा था.