उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पेयजल समस्या से जूझ रहे बेरीनाग की जनता को मंत्री चुफाल का आश्वासन - बेरीनाग में पानी की समस्या

बेरीनाग पहुंचे कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने लोगों के मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी. पेयजल की समस्या पर मंत्री चुफाल ने लोगों को 6 महीने के अंदर समस्या दूर करने का आश्वासन दिया.

Berinag
बेरीनाग

By

Published : Apr 11, 2021, 7:48 PM IST

बेरीनागः पिथौरागढ़ के बेरीनाग पहुंचे कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल का भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान चुफाल ने लोगों के मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनी. मंत्री चुफाल ने कहा कि बेरीनाग में हो रही पानी की समस्या को दूर करने के लिए विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. जल्द ही समस्या को दूर कर लिया जाएगा.

मंत्री चुफाल ने बेरीनाग की जनता को पानी की समस्या दूर करने का आश्वासन दिया.

ये भी पढ़ेंः बंशीधर भगत ने जीता किसानों का भरोसा, बोले- गेहूं खरीद में कोताही बरतने वालों के खिलाफ होगी FIR

फिलहाल पानी की समस्या को दूर करने के लिए टैंकर से मजदूर लगाकर पानी का वितरण किया जाएगा. इस दौरान मंत्री चुफाल ने चौकोड़ी की पेयजल योजना का लाभ जल्द बेरीनाग की जनता को देने के अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने 6 महीने के अंदर बेरीनाग के सभी गांवों में पेयजल की समस्या दूर करने का भरोसा दिलाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details