पिथौरागढ़: कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने पिथौरागढ़ के आपदा प्रभावित टांगा का दौरा किया. इस दौरान उन्होनें आपदा प्रभावितों को हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिलाया. साथ ही कैबिनेट मंत्री ने प्रशासन को टांगा गांव में रहने वाले सभी लोगों को सुरक्षित स्थान पर बसाने के निर्देश दिए हैं. मंत्री अरविंद पांडे का कहना है कि टांगा गांव में भारी आफत बरसी है, ऐसे में ये गांव हर तरफ से खतरनाक हो गया है.
मंत्री ने किया आपदाग्रस्त टांगा गांव का दौरा, पुनर्वास के लिए DM को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने आपदा प्रभावित टांगा गांव का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने राहत कार्यों का जायजा लिया और आपदा प्रभावितों को हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिलाया.
पढ़ें:यूकेडी का ऐलान, 2022 में सत्ता में आए तो भ्रष्टाचारियों पर होगी कार्रवाई
मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने आपदा प्रभावित टांगा गांव का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने राहत कार्यों का जायजा लिया और आपदा प्रभावितों से बातचीत की. मंत्री अरविंद पांडे ने डीएम को पूरे गांव का विस्थापन करने के निर्देश दिए हैं. टांगा गांव के हालात देखकर उन्होंने कहा कि ये गांव अब रहने लायक नहीं है. गांव में हर परिवार को सुरक्षित स्थान पर पुनर्वासित किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा की आपदा प्रभावित परिवारों को सरकार की ओर से अधिक से अधिक मदद की जाएगी.