पिथौरागढ़:कैबिनेट मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री अरविंद पांडेय ने विकास भवन सभागार में जिला विकास योजना की समीक्षा बैठक ली. बैठक में सभी विभागों के आलाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि योजनाओं के चयन में विभाग जल्दीबाजी ना करें. जनता को जिन योजनाओं की प्राथमिक आवश्यकता है, उन्हीं योजनाओं का चयन किया जाए. प्रभारी मंत्री ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण कुछ विभागों में काम शुरू नहीं हुए हैं, जबकि अन्य विभागों की कार्यप्रगति संतोषजनक है.
समीक्षा के दौरान मंत्री ने जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में प्रभावितों के पुनर्वास के संबंध में जिला स्तर पर की जा रही कार्रवाई की भी समीक्षा की. उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि आपदा प्रभावित गांवों के पुर्नवास और इनके स्थाई समाधान के लिए शीघ्र ही शासन को प्रस्ताव भेजा जाए.