पिथौरागढ़: जिले के प्रभारी मंत्री अरविंद पांडे ने आपदा प्रभावित क्षेत्र बंगापानी का दौरा किया. इस दौरान मंत्री ने बरम राहत शिविर का निरीक्षण कर प्रभावितों की समस्याएं सुनीं. साथ ही राहत शिविर की अव्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को जमकर फटकार भी लगाई. वहीं, प्रभारी मंत्री ने जल्द ही अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए.
बता दें कि प्रभारी मंत्री अरविंद पांडे ने बरम राहत शिविर में रह रहे प्रभावितों से मुलाकात की. साथ ही उन्हें हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया. प्रभारी मंत्री का कहना है कि आपदा प्रभावितों की मदद के लिए सरकार हर संभव कोशिश कर रही है.
आपदा प्रभावितों से मिले अरविंद पांडे. ये भी पढ़ेंःपिथौरागढ़: समकोट-गिनीबैंड मार्ग में भरभराकर गिरी पहाड़ी, देखें वीडियो
वहीं, राहत कैंपों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही आपदा प्रभावितों के लिए बेहतर भोजन और बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने शिविर में रह रहे प्रत्येक व्यक्ति का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ ही बीमार पदम सिंह व गोविंद वर्मा का उचित इलाज करने के लिए उप जिलाधिकारी धारचूला को निर्देशित भी किया.
उन्होंने शिविर में बनाए गए शौचालयों में विद्युत, पेयजल संयोजन के साथ ही टाइल्स भी लगाने के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए. बता दें कि बंगापानी और मुनस्यारी तहसील में आई आपदा के चलते 20 लोग काल के गाल में समा गए. जबकि, दर्जनों मकान जमींदोज हो गए है. वहीं, जिले में बनाए गए 5 राहत कैंपों में अभी कुल 377 लोग रह रहे हैं.