बेरीनाग:सरकार ने संस्थागत क्वारंटाइन सेंटरों में रह रहे प्रवासियों के लिए खाने से लेकर रहने तक की व्यवस्था के लिए बजट जारी किया है. वहीं प्रवासियों ने व्यवस्था बतर होने का आरोप लगाया है. प्रवासियों ने आरोप लगाते की तहसील मुख्यालय में स्थित क्वारंटाइन सेंटर में एक शौचालय 25 लोगों को दिया गया है, नीचे फर्श पर लेटने को कहा गया है, 12 बजे नाश्ता और 3 बजे दिन का खाना और रात का खाना 9 बजे दिया जा रहा है. खाना इस तरह दिया जा रहा है, जैसे जानवरों को दिया जा रहा हो.
प्रवासियों ने आरोप लगाया की सिर्फ खानापूर्ति के लिए अधिकारी आ रहे हैं और समस्या बताने के बाद भी कोई कार्रवाई नही हो रही है. प्रवासियों ने मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था नहीं होने पर आक्रोश व्यक्त किया और व्यवस्थाएं ठीक नहीं होने पर घरों को जाने की बात कही है.
पढ़े-जीबी पंत पर्यावरण संस्थान ने बनाया हैंड सैनिटाइजर, बताया पूरी तरह सुरक्षित
वहीं, इस पर कांग्रेस विधायक नारायण राम आर्य ने बताया कि सरकार प्रवासियों के लिए व्यवस्था करने में पूरी तरह से फेल साबित हो रही है, जिस वजह से हर जगह प्रवासी परेशान हो रहे हैं. मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे है. सरकार ने यदि प्रवासियों की व्यवस्थाओं को ठीक नहीं की तो कांग्रेस पूरे प्रदेश में सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी.