पिथौरागढ़: व्यापार संघ के एक पदाधिकारी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या (Businessman committed suicide in Pithoragarh) कर ली. हरीश धामी व्यापार संघ में उप सचिव थे. हरीश ने व्यापार संघ भवन में सल्फास की गोलियां खाकर आत्महत्या की. आत्महत्या वाली जगह से 5पन्नों का सुसाइड नोट(Suicide note found from businessman) भी मिला है. जिसमें हरीश ने खुद को भारी कर्ज में डूबा हुआ बताया है. व्यापार संघ ने अपने पदाधिकारी की मौत की जांच करने की बात कही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.
पिथौरागढ़ में व्यापारी संघ के पदाधिकारी ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
पिथौरागढ़ में एक व्यापारी ने आत्महत्या (Businessman committed suicide in Pithoragarh) कर ली. व्यापारी के पास से एक सुसाइड नोट (Suicide note found from businessman) भी बरामद हुआ है. जिसमें कर्ज के बोझ तले दबे होने के कारण आत्महत्या का बात लिखी है.
व्यापारी हरीश धामी ने आत्महत्या (Businessman Harish Dhami committed suicide) करने से पूर्व फेसबुक पर अलविदा शब्द लिखा और कई मैसेज भी किए. इस पर उनके साथियों को अनहोनी की आशंका हुई. उन्होंने हरीश धामी की तलाश की. व्यापार भवन पहुंचे साथियों और व्यापारियों को वे गंभीर हालत में तड़पते हुए मिले. मृत व्यापारी हरीश धामी ने काफी लंबा सुसाइड नोट लिखा है. इसमें उन्होंने कई बातों का जिक्र किया है.
पढे़ं-कैबिनेट बैठक में 18 प्रस्तावों पर लगी मुहर, 4867 करोड़ के अनुपूरक बजट को भी मिली मंजूरी
पुलिस उपनिरीक्षक बसंत पंत ने बताया पत्र में न अच्छा बेटा साबित होने और न ही अच्छा पिता बन पाने का उल्लेख है. इसके अलावा व्यापार में घाटा होने, कर्ज चढ़ने जैसी तमाम बातें लिखी गई हैं.पुलिस भी सुसाइड नोट की भी जांच कराएगी. साथ ही व्यापार संघ ने भी अपने पदाधिकारी की मौत की जांच करने की बात कही है.