उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ में 27 हजार नए सदस्य भाजपा में हुए शामिल - सदस्यता अभियान

जिले में बुधवार को भाजपा के प्रदेश सदस्यता प्रमुख खजानदास ने सरकार की ओर से चलाए जा रहे सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक की. इस बैठक में पिथौरागढ़ में 40 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है.

सदस्यता अभियान को लेकर प्रमुख खजानदास ने की समीक्षा बैठक.

By

Published : Aug 1, 2019, 6:58 AM IST

पिथौरागढ़: जिले में चल रहे सदस्यता अभियान को लेकर भाजपा के प्रदेश सदस्यता प्रमुख खजानदास ने समीक्षा की. इस दौरान सदस्यता प्रमुख ने सभी विधानसभाओं के सदस्यता अभियान के संयोजकों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान पिथौरागढ़ में 40 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके सापेक्ष अभी तक 27 हजार 250 सदस्य बना लिए गए हैं.

सदस्यता अभियान को लेकर प्रमुख खजानदास ने की समीक्षा बैठक.
बुधवार को खजानदास ने जिले में चल रहे सदस्यता अभियान पर संतोष जताया है. साथ ही मंडल संयोजकों को नए सदस्य बनाने का लक्ष्य भी दिया गया है. यह सदस्यता अभियान 11 अगस्त तक चलेगी.

यह भी पढ़ें:मुख्यमंत्री की विभागीय समीक्षा बैठक में तय होगी मंत्रियों की परफॉर्मेंस, हो सकता है मंत्रिमंडल में बदलाव

सरकार की तरफ से इसके बाद 30 अगस्त तक सक्रिय सदस्यता अभियान भी चलाया जाएगा. इस मौके पर भाजपा के प्रदेश सदस्यता प्रमुख खजानदास ने कहा कि जिले के सभी 16 मंडलों में जो सदस्यता प्रमुख नियुक्त किए गए हैं, उन्होंने सराहनीय कार्य किया है. जल्द ही सभी कार्यकर्ता मिलकर 40 हजार नए कार्यकर्ता बनाने के लक्ष्य को पूरा कर लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details