पिथौरागढ़:लंबे समय केबाद 20 अप्रैल को लॉकडाउन में मिली छूट को लेकर जिला प्रशासन ने एक बैठक की. इस दौरान मौजूद अधिकारियों ने जानकारी दी कि किस सेक्टर को आज से छूट दी गई है. साथ ही मौजूद अधिकारियों को डीएम ने केंद्र की गाइडलाइन से भी रूबरू कराया. जिन इलाकों में कोरोना के कोई मामले नहीं मिले हैं, वहां आज से कुछ छूट मिली है.
बता दें कि गृह मंत्रालय से मिले निर्देशों के अनुसार लाॅकडाउन के दौरान कुछ विभागों में कार्य करने की अनुमति का प्रावधान किया गया है. इस मामले में सोमवार को डीएम डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. साथ ही भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की जानकारी दी. डीएम ने इन महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारियों को कार्य करने के लिए दो दिन के अंदर विभागीय स्तर पर कार्यों की रूपरेखा तैयार करने की बात कही है. जिसके बाद रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें:लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर नाराज हुए दून के डीएम, बोले- अब होगी कड़ी कार्रवाई