उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

युवती की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में काटा हंगामा, स्टाफ ने किया कार्य बहिष्कार

जिला अस्पताल में इलाज के दौरान युवती की मौत के बाद हंगामा रुकने का नाम नहीं ले रहा है. परिजनों की अभद्रता के बाद मेडिकल स्टाफ सुरक्षा के साथ ही कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

pithoragarh news
युवती की मौत के बाद परिजनों ने जिला अस्पताल में काटा हंगामा

By

Published : Aug 29, 2020, 9:50 PM IST

पिथौरागढ़: जिला अस्पताल में मेडिकल स्टाफ के साथ हुई मार-पीट के विरोध में कार्य बहिष्कार किया गया. बीती रात एक युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. जिसके बाद परिजनों ने मेडिकल स्टाफ के साथ मारपीट और अभद्रता की. परिजनों द्वारा की गई अभद्रता से नाराज मेडिकल स्टाफ ने कार्य बहिष्कार किया. इस दौरान सीएमओ ने हस्तक्षेप कर कार्य बहिष्कार का फैसला तो वापस करवा लिया है, लेकिन स्टाफ आरोपियों पर कार्रवाई की मांग कर रहा है.

युवती की मौत के बाद परिजनों ने जिला अस्पताल में काटा हंगामा

पिथौरागढ़ जिला अस्पताल में इलाज के दौरान एक युवती की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा काटा था. वहीं डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ ने तीमारदारों पर मारपीट और अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए कार्य बहिष्कार कर दिया है. दरअसल, डूंगरा की रहने वाली दीक्षा रावत की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी थी.

पढ़ें-राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2020: जानिए कौन-कौन से खिलाड़ियों को किया जाएगा सम्मानित

मृतका के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ के साथ मारपीट और अभद्रता की थी. जिसके विरोध में मेडिकल कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया. कर्मचारियों की मांग है कि उनकी सुरक्षा के साथ ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाये. वहीं, सीएमओ ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए कार्य बहिष्कार का फैसला वापस करवाया. मेडिकल कर्मचारियों का कहना है कि इस मामले में आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो 31 अगस्त से फिर से कार्य बहिष्कार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details