पिथौरागढ़:जिले में मेडिकल कॉलेज के निर्माण की कवायद तेज हो गई है. जिला प्रशासन ने चंडाक क्षेत्र में 20 एकड़ जमीन उपलब्ध कराते हुए शासन और सम्बंधित विभाग को प्रस्ताव भेजा है. ऐसे में शासन की कवायद के बाद पिथौरागढ़ में मेडिकल कॉलेज स्थापित होने की आस फिर से जग गई है.
गौरतलब है कि पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज का नाम स्वर्गीय जगजीवन राम के नाम से किए जाने के लिए साल 2015 में गजट नोटिफिकेशन जारी हो चुका है. हाल ही में चिकित्सा शिक्षा निदेशक ने कॉलेज के लिए जमीन उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा था. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि पिथौरागढ़ में पूर्व उप प्रधानमंत्री स्वर्गीय जगजीवन राम के नाम से राजकीय मेडिकल कॉलेज की स्थापना जल्द होगी. वहीं, बीती चार जनवरी को चिकित्सा शिक्षा निदेशक युगल किशोर पंत ने डीएम पिथौरागढ़ को पत्र लिखकर कहा है कि पिथौरागढ़ जिले में प्रस्तावित राजकीय मेडिकल कॉलेज को केंद्र पोषित योजना के अंतर्गत स्वीकृति प्राप्त करने की कार्रवाई गतिमान है.