उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज बनने की फिर से जगी आस, प्रशासन ने उपलब्ध कराई जमीन - Uttarakhand news

बीती चार जनवरी को चिकित्सा शिक्षा निदेशक युगल किशोर पंत ने डीएम पिथौरागढ़ को पत्र लिखकर कहा है कि पिथौरागढ़ जिले में प्रस्तावित राजकीय मेडिकल कॉलेज को केंद्र पोषित योजना के अंतर्गत स्वीकृति प्राप्त करने की कार्रवाई गतिमान है.

pithoragarh
जगजीवन राम मेडिकल कॉलेज

By

Published : Feb 15, 2020, 12:53 PM IST

पिथौरागढ़:जिले में मेडिकल कॉलेज के निर्माण की कवायद तेज हो गई है. जिला प्रशासन ने चंडाक क्षेत्र में 20 एकड़ जमीन उपलब्ध कराते हुए शासन और सम्बंधित विभाग को प्रस्ताव भेजा है. ऐसे में शासन की कवायद के बाद पिथौरागढ़ में मेडिकल कॉलेज स्थापित होने की आस फिर से जग गई है.

पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज का जल्द होगा निर्माण.

गौरतलब है कि पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज का नाम स्वर्गीय जगजीवन राम के नाम से किए जाने के लिए साल 2015 में गजट नोटिफिकेशन जारी हो चुका है. हाल ही में चिकित्सा शिक्षा निदेशक ने कॉलेज के लिए जमीन उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा था. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि पिथौरागढ़ में पूर्व उप प्रधानमंत्री स्वर्गीय जगजीवन राम के नाम से राजकीय मेडिकल कॉलेज की स्थापना जल्द होगी. वहीं, बीती चार जनवरी को चिकित्सा शिक्षा निदेशक युगल किशोर पंत ने डीएम पिथौरागढ़ को पत्र लिखकर कहा है कि पिथौरागढ़ जिले में प्रस्तावित राजकीय मेडिकल कॉलेज को केंद्र पोषित योजना के अंतर्गत स्वीकृति प्राप्त करने की कार्रवाई गतिमान है.

ये भी पढ़े:देहरादून: पुलिस-प्रशासन की आंखों में धूल झोंक रहे खनिज माफिया, अवैध खनन का खेल बदस्तूर जारी

वहीं, मेडिकल कॉलेज की स्थापना पिथौरागढ़ के जिला पुरुष और महिला अस्पताल सम्मलित करते हुए किया जाना है. मेडिकल कॉलेज के लिए मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के मानकों के अनुसार न्यूनतम 20 एकड़ जमीन की आवश्यकता होगी. चिकित्सा शिक्षा निदेशक ने डीएम से 20 एकड़ भूमि का चयन कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा था. जिसके बाद प्रशासन ने चंडाक क्षेत्र में यह जमीन उपलब्ध करवा दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details