बेरीनाग: पुरानाथल-बेरीनाग मोटरमार्ग पर गहला के पास बारातियों से भरी एक बुलरो खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में दुल्हे के भाई की मौके पर मौत हो गई. वहीं, दुल्हे के दो अन्य भाई सहित 8 लोग इस दुर्घटना में घायल हो गये. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
बारातियों से भरी जीप खाई में गिरी, दूल्हे के भाई की मौत, 7 घायल - बेरीनाग में सड़क दुर्घटना में एक की मौत
19:06 November 27
इस दुर्घटना में दूल्हे के दो भाई गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, बागेश्वर जनपद में के चंतोला गांव किशन राम के पुत्र ओम प्रकाश की शादी पुरानाथल के पटौली गांव में जगदीश राम की लड़की किरन से शादी थी. शादी की रस्म पूरी होने के बाद शाम 4 बजे बारात रवाना हुई थी. तभी गहला के पास अचानक चालक ने वाहन पर अपना संतुलन खो दिया और बुलरो 200 मीटर गहरी खाई में गिर गयी.
पढ़ें-टिहरी में बरातियों से भरी सूमो दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, छह घायल
वहीं, घटना की जानकारी मिलते एसडीएम अभय प्रताप सिंह और पुलिस उपाधीक्षक राजन सिंह रौतेला और एलाईयू, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. संदीप पाटनी की टीम मौके पर पहुंची. इस दुर्घटना में वाहन में सवार दीप चंदोला की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, अक्षय, हरीश और संदीप पुत्र मोहन राम निवासी चंतोला, पूरन राम, रोहित, पुष्कर राम, चंद्र प्रकाश चालक राकेश राम गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. घायलों की हालात गंभीर होने के चलते सभी को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया है. घटना के बाद से दोनों ही परिवारों में कोहराम मचा हुआ है.