पिथौरागढ़: जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में तैनात सूबेदार मेजर शंकर सिंह कसनियाल का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. उन्होंने दिल्ली के आरआर हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. शहीद का पार्थिव शरीर उनके गृह जनपद पिथौरागढ़ लाया गया. यहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ रामेश्वर घाट पर शहीद का अंतिम संस्कार किया गया. उधर, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी ट्वीट के जरिये शहीद को श्रद्धांजलि दी. साथ ही शहीद के परिजनों को ढांढस बंधाया.
शहीद सूबेदार मेजर शंकर सिंह कसनियाल का पार्थिव शरीर मंगलवार को पिथौरागढ़ लाया गया. जहां रामेश्वर घाट में सैन्य सम्मान के साथ शहीद का अन्तिम संस्कार किया गया. शहीद के पुत्र दीपक कसनियाल ने पिता के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी. इस मौके पर शहीद के परिजनों की आंखें नम थी और पूरा गांव गमगीन था. स्थानीय विधायक चंद्रा पंत ने शहीद के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.