उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पंचतत्व में विलीन हुए सूबेदार मेजर शंकर सिंह, ड्यूटी के दौरान हुआ था निधन - सैन्य सम्मान के साथ सूबेदार मेजर शंकर सिंह को अंतिम विदाई

जम्मू कश्मीर में शहीद सूबेदार मेजर शंकर सिंह कसनियाल का पार्थिव शरीर उनके पैतृक आवास लाया गया. जहां सैन्य सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई.

सूबेदार मेजर शंकर सिंह
सूबेदार मेजर शंकर सिंह

By

Published : Oct 14, 2020, 8:19 PM IST

पिथौरागढ़: जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में तैनात सूबेदार मेजर शंकर सिंह कसनियाल का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. उन्होंने दिल्ली के आरआर हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. शहीद का पार्थिव शरीर उनके गृह जनपद पिथौरागढ़ लाया गया. यहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ रामेश्वर घाट पर शहीद का अंतिम संस्कार किया गया. उधर, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी ट्वीट के जरिये शहीद को श्रद्धांजलि दी. साथ ही शहीद के परिजनों को ढांढस बंधाया.

रामेश्वर घाट पर शहीद का अंतिम संस्कार.

शहीद सूबेदार मेजर शंकर सिंह कसनियाल का पार्थिव शरीर मंगलवार को पिथौरागढ़ लाया गया. जहां रामेश्वर घाट में सैन्य सम्मान के साथ शहीद का अन्तिम संस्कार किया गया. शहीद के पुत्र दीपक कसनियाल ने पिता के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी. इस मौके पर शहीद के परिजनों की आंखें नम थी और पूरा गांव गमगीन था. स्थानीय विधायक चंद्रा पंत ने शहीद के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.

पढ़ेंः गंगा में डूब रहे युवक के लिए 'फरिश्ता' बने लोग, एक किलोमीटर की दूरी पर किया रेस्क्यू

बता दें कि पिथौरागढ़ के नैनी-सैनी निवासी सूबेदार मेजर शंकर सिंह कसनियाल राष्ट्रीय राइफल्स में जूनियर कमीशंड ऑफिसर के पद पर नियुक्त थे, जो अपने आखिरी दिनों में जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में तैनात थे. ड्यूटी के दौरान दिल का दौरा पड़ने से उनकी तबियत खराब हो गई. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के आरआर हॉस्पिटल भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details