उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सैन्य सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हुए शहीद रविंद्र सिंह थापा, बेटे ने दी मुखाग्नि - Ravindra Singh Thapa martyr of Pithoragarh

सैनिक सम्मान के शहीद रविंद्र सिंह थापा थापा का अंतिम संस्कार (Last rites of Martyr Ravindra Singh Thapa) किया गया. रविंद्र सिंह थापा का सिक्किम में हुए सड़क हादसे (Sikkim army Truck Accident) में निधन हो गया था. शहीद के गांव में शोक की लहर है. शहीद रवीन्द्र सिंह थापा के बेटे ने उनको मुखाग्नि दी.

Etv Bharat
सैन्य सम्मान के साथ हुआ शहीद रवीन्द्र सिंह थापा का अंतिम संस्कार

By

Published : Dec 25, 2022, 8:36 PM IST

पिथौरागढ़: सिक्किम में सीमा पर ड्यूटी में जाते समय सड़क दुर्घटना में पिथौरागढ़ के लाल रविंद्र सिंह थापा (Ravindra Singh Thapa martyr of Pithoragarh) भी शहीद हो गए थे. आज शहीद रविंद्र सिंह थापा का अंतिम संस्कार (Last rites of Martyr Ravindra Singh Thapa) बलुवाकोट में सैनिक सम्मान के साथ किया गया. इस दौरान भारी संख्या में लोगों ने वीर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की.

16 जवान शहीद, चार घायल: सिक्किम में हुए सेना वाहन दुर्घटना में 16 जवान शहीद हो गए थे और चार जवान घायल हुए थे. बलिदानी जवानों में पिथौरागढ़ की धारचूला तहसील के पय्यापौड़ी गांव निवासी रविंद्र सिंह थापा भी शामिल थे. शहीद रविंद्र सिंह थापा के घर में उसकी वृद्धा माता, पत्नी कमला सहित नौ वर्ष की पुत्री और तीन साल का पुत्र हैं. बलिदानी रवींद्र सिंह तीन भाईयों में मंझले थे. रविंद्र सिंह थापा के एक भाई धारचूला लोनिवि में कार्यरत हैं तो दूसरा भाई हल्द्वानी में रहता है. शहीद के चाचा बीएस थापा धारचूला व्यापार मंडल के अध्यक्ष हैं.

पढे़ं-देहरादून: CM धामी ने अधिकारियों को उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार से किया सम्मानित

रविंद्र सिंह थापा बीते आठ दिसंबर को अपने चाचा भूपेंद्र थापा के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए धारचूला आ रहे थे, लेकिन हल्द्वानी पहुंचने पर उन्हें यूनिट की ओर से तुरंत वापस बुला लिया गया था. शहीद के चाचा भूपेंद्र थापा ने बताया कि रविंद्र के पिता का पहले ही निधन हो चुका है. उनकी पत्नी और बेटा-बेटी हल्द्वानी में रामपुर रोड पंचायत घर के पास रहकर पढ़ाई करते हैं. उन्होंने बताया कि रविंद्र सिंह थापा 2007 में सेना में भर्ती हुए थे.

बता दें कि बीते शुक्रवार को सिक्किम में बड़ा सड़क हादसा हो गया था.यहां शुक्रवार को एक बस गहरी खाई में गिर गई है, जिससे 16 आर्मी के जवानों की मौत हो गई थी. जानकारी के मुताबिक, सेना के तीन वाहन सुबह जवानों को लेकर जा रहे थे. ये काफिला चटन से थंगू की ओर जा रहा था. जेमा के रास्ते में एक वाहन का चालक अचानक मोड़ पर खड़ी ढलान की वजह से संतुलन खो बैठा और वाहन नीचे खाई में जा गिरा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details