बेरीनाग:पिथौरागढ़ जिले के एकमात्र अशोक चक्र विजेता शहीद बहादुर सिंह रावल (Martyr Bahadur Singh Rawal) के परिजनों और ग्रामीणों ने शहीद सम्मान यात्रा का विरोध करते हुए सैन्य धाम (Uttarakhand Sainya Dham) निर्माण के लिए आंगन की मिट्टी उठाने से मना कर दिया. मिट्टी लेने गए अधिकारियों के सामने परिजन व ग्रामीण धरने पर बैठ गए. उन्होंने कहा कि शहादत के समय उनसे बड़े-बड़े वादे कर शहीद के नाम की सड़क बनाने का आश्वासन दिया था, लेकिन सालों बाद भी सड़क नहीं बन सकी. राज्य सरकार शहीद का सम्मान करना भूल गई है.
इस दौरान शहीद के नाम पर बने स्मारक के सामने ग्रामीण धरने पर बैठ गए. शहीद की मां देवकी देवी और भाई त्रिलोक सिंह ने कहा कि, शहीद सम्मान यात्रा के नाम शहीदों के परिजनों से भेदभाव किया जा रहा है. कुछ शहीदों के घर में सरकार के मंत्री, विधायक और सांसद तक पहुंच रहे हैं, लेकिन हमारे घर में खानापूर्ति के लिए एक कर्मचारी को भेजकर मिट्टी मांगी जा रही है. शहीद के गांव को जिला मुख्यालय तक जोड़ने की मांग पिछले 10 वर्षों से लगातार की जा रही है, लेकिन आज तक सड़क का निर्माण नहीं हुआ.
परिजनों ने कहा कि सरकार ने उनके बेटे की शहादत के समय शहीद के सम्मान में गांव को जोड़ने के लिए सड़क निर्माण के वादे किए गए थे, लेकिन समय के साथ सरकारी मशीनरी ने इस वादे को भुला दिया, जो शहीद का अपमान है. आंगन की मिट्टी से सैन्य धाम निर्माण करना शहीद का सम्मान कैसे हो सकता है? जब तक शहीद के नाम की सड़क नहीं बनती, तब तक वे आंगन से मिट्टी नहीं उठाने देंगे. वहां पहुंचे अधिकारी लंबे समय तक परिजनों व ग्रामीणों को मनाते रहे, लेकिन वे सड़क निर्माण की मांग पर अड़े रहे. अंत में अधिकारियों को मायूस होकर लौटना पड़ा.