पिथौरागढ़: धारचूला विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर स्थानीय विधायक हरीश धामी ने मोर्चा खोल दिया है. धामी का कहना है कि भाजपा सरकार पिछले 3 साल से उनके विधानसभा क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है, जिसके विरोध में 10 दिसम्बर से विधानसभा क्षेत्र की जनता तीन दिवसीय पैदल मार्च करेगी.
विधायक हरीश धामी ने बताया कि इस पदयात्रा का समापन पिथौरागढ़ मुख्यालय में होगा. जिसमें सीमांत क्षेत्र की जनता मशाल जुलूस निकालकर जिलाधिकारी कार्यालय के आगे उपवास और धरना करेगी. जिसमें धारचूला की दारमा और चौदास घाटी से पैदल यात्रा निकाली जाएगी, जबकि मुनस्यारी के नामिक क्षेत्र से लोग पैदल मार्च करेंगे.