उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेसी विधायक हरीश धामी सरकार के खिलाफ 10 दिसम्बर से निकालेंगे पदयात्रा - congress march against bjp

विधायक हरीश धामी के नेतृत्व में 10 दिसम्बर से 3 दिवसीय पदयात्रा का एलान किया है. धामी का कहना है कि भाजपा सरकार पिछले 3 साल से उनके विधानसभा क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है.

भाजपा सरकार के खिलाफ पदयात्रा का एलान.

By

Published : Nov 13, 2019, 2:06 PM IST

पिथौरागढ़: धारचूला विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर स्थानीय विधायक हरीश धामी ने मोर्चा खोल दिया है. धामी का कहना है कि भाजपा सरकार पिछले 3 साल से उनके विधानसभा क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है, जिसके विरोध में 10 दिसम्बर से विधानसभा क्षेत्र की जनता तीन दिवसीय पैदल मार्च करेगी.

भाजपा सरकार के खिलाफ पदयात्रा का एलान.

विधायक हरीश धामी ने बताया कि इस पदयात्रा का समापन पिथौरागढ़ मुख्यालय में होगा. जिसमें सीमांत क्षेत्र की जनता मशाल जुलूस निकालकर जिलाधिकारी कार्यालय के आगे उपवास और धरना करेगी. जिसमें धारचूला की दारमा और चौदास घाटी से पैदल यात्रा निकाली जाएगी, जबकि मुनस्यारी के नामिक क्षेत्र से लोग पैदल मार्च करेंगे.

यह भी पढ़ें-पिथौरागढ़ उपचुनावः पहली बार महिला बनेगी विधायक, ये है सियासी समीकरण

विधायक हरीश धामी ने बताया की इस पदयात्रा के माध्यम से वे जिला प्राधिकरण को रद्द करने, सीमांत क्षेत्र को संचार से जोड़ने, 2012-13 में स्वीकृत सड़कों को पूरा करने, डॉक्टर और शिक्षकों की तैनाती, मुनस्यारी में क्षतिग्रस्त पड़े पंडित नैन सिंह माउंटेनियरिंग संस्थान को शुरू करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर पदयात्रा निकालेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details