उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ के धारचूला में भीषण अग्निकांड, 14 दुकानें जलकर राख - आग का तांडव

पिथौरागढ़ के सीमांत क्षेत्र धारचूला में भीषण अग्निकांड में 14 दुकानें दुकानें जलकर राख हो गई हैं. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. घटना बीते देर रात करीब 2 बजे की बताई जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 22, 2022, 9:35 AM IST

Updated : Nov 23, 2022, 11:53 AM IST

धारचूलाःपिथौरागढ़ के धारचूला में गांधी चौक की दुकानों में सोमवार देर रात लगभग 2 बजे अचानक भीषण आग लग गई. आग लगने से 14 दुकानें जल कर राख हो गई. आग से लाखों का नुकसान हुआ है. गनीमत रही कि आग से किसी तरह की जनहानी नहीं हुई. फायरब्रिगेड की 5 गाड़ियों ने 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, आग लगने की जानकारी देर रात गश्त कर रहे पुलिस जवानों ने कोतवाली को दी. कोतवाल कुंवर सिंह रावत, सदर पटवारी चंद्री चंद मौके पर पहुंचे. इसके बाद एसडीएम दिवेश शाशनी भी मौके पर पहुंचे. इसके बाद फायरब्रिगेड प्रभारी कृष्ण सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. जौलजीबी मेले में तैनात किए गए बड़े दमकल वाहनों को भी धारचूला के लिए रवाना किया गया.

पिथौरागढ़ के धारचूला में भीषण अग्निकांड.
ये भी पढ़ेंः हैवान नाना ने दो साल के मासूम नाती की काट डाली गर्दन, मां ने भागकर बचाई जान

तत्काल फायर ब्रिगेड ने पुलिस, जवानों व स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया. इसके बाद करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग बुझाने में 5 गाड़ियों की मदद ली गई. अग्निकांड में व्यापारियों की 14 दुकानें राख हो गई हैं. लाखों का नुकसान हुआ है.

Last Updated : Nov 23, 2022, 11:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details