पिथौरागढ़: जिले में देर रात से हो रही भारी बरसात के कारण घाट-पिथौरागढ़ मार्ग एक बार फिर बंद हो गया है. आज (शनिवार) सुबह 6 बजे भारी मात्रा में मलबा आने से मार्ग तीन जगहों पर बाधित हुआ है. जिसमें से दो जगह पर मार्ग को खोल दिया गया है, जबकि एक जगह मार्ग को खोला जा रहा है.
आपदा प्रबंधन विभाग का कहना है कि जल्द ही नेशनल हाईवे को खोल दिया जाएगा. इसके अलावा पिथौरागढ़-तवाघाट एनएच भी बंदरलीमा के पास लैंडस्लाइड के चलते बाधित है. जबकि चीन सीमा को जोड़ने वाला तवाघाट-लिपुलेख मार्ग भी लखनपुर के पास बंद पड़ा है. जिसके चलते बॉर्डर इलाकों में आवाजाही प्रभावित हुई है. जिले में 9 ग्रामीण मार्ग भी लैंडस्लाइड के चलते बंद पड़े हैं.
मौसम विभाग ने पिथौरागढ़ जिले के लिए दो दिन का ऑरेंज एलर्ट जारी किया है. ऐसे में लैंडस्लाइड की घटनाओं में इजाफा हो सकता है. जिले में भारी बारिश के चलते कई मार्ग बंद पड़े हैं. घाट-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग मीना बाजार के पास भारी लैंडस्लाइड होने से बाधित पड़ा है.