पिथौरागढ़:खेतीखोला के पास एक बोलेरो अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि 5 लोगों को मामूली चोंटे पहुंची हैं. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों का रेस्क्यू कर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर उनका इलाज चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक सोमवार को एक बोलेरो धारचूला से सिनियाखोला जा रही थी. तभी खेतीखोला के पास अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई. वाहन में चालक समेत कुल 13 लोग सवार थे. घायलों में पुरुष, महिला समेत बच्चे सभी शामिल हैं. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और राहत दल मौके पर पहुंचा और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर घायलों को बाहर निकाला. जिसके बाद सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धारचूला पहुंचाया. जहां पर उनका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ेंः'शहर ने पहना है दस्ताना, किसके हाथ में तलाशूं अपना लहू', हरदा के इस व्यंग का CM त्रिवेंद्र से क्या है कनेक्शन?
बताया जा रहा है कि हादसा खस्ताहाल सड़क और ओवरलोडिंग की वजह से हुई है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई. साथ ही घटना के कारणों का पता लगा रही है.
घायलों की सूची-
- दुर्गा दत्त जोशी, उम्र 58 वर्ष, निवासी सिनियाखोला
- कमला देवी, उम्र 45 वर्ष, निवासी सिनियाखोला
- चंद्रकांता, उम्र 18 वर्ष, निवासी सिनियाखोला
- हरुली देवी, उम्र 48 वर्ष, निवासी छाना
- सिया, उम्र 6 वर्ष, निवासी सिनियाखोला
- दीपिका भट्ट, उम्र 24 वर्ष, निवासी सिनियाखोला
- नितिन, उम्र 15 वर्ष, निवासी सिनियाखोला
- पूरन सिंह, उम्र 38 वर्ष, निवासी सिनियाखोला
- रोशन कुमार, उम्र 5 वर्ष, निवासी सिनियाखोला
- धर्म सिंह, उम्र 30 वर्ष, निवासी सिनियाखोला
- भूमिका, उम्र 13 वर्ष, निवासी सिनियाखोला
- चांदनी, उम्र 9 वर्ष, निवासी सिनियाखोला
- जनक सिंह, उम्र 15 वर्ष, निवासी छाना