पिथौरागढ़ः कनालीछीना ब्लॉक में अज्ञात बीमारियों के चलते कई बकरियों की मौत हो गई. जबकि, सैकड़ों भेड़ और बकरियां बीमारी के चपेट में है. ग्रामीणों ने पशुपालन विभाग से क्षेत्र में कैंप लगाकर भेड़ बकरियों की इलाज करने की मांग की है. जिससे इस बीमारी को फैलने से रोका जा सके. ग्रामीणों ने लंपी वायरस होने की आशंका जताई है, लेकिन बीमारी का पता पशुपालन विभाग ही बता पाएगा.
कई बकरियां मरी, सैकड़ों बीमारः कनालीछीना ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हेम पांडे ने कहा है कि बाराकोट, देवखेत समेत कई गांवों में पशुओं में बीमारी फैली है. इतना ही नहीं इस बीमारी के चपेट में ज्यादातर भेड़ बकरी शामिल हैं. शनिवार को भी दो पशुपालक के कई बकरियां मर गई. जिससे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा है. अभी भी कई पशुपालकों के बकरियां और भेड़ इस बीमारी के चपेट में हैं.
ये भी पढ़ेंःपशुओं में बढ़ रही बांझपन की बीमारी, जानिए पशु चिकित्सक किसे बता रहे इसकी वजह