पिथौरागढ़:सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में आदमखोर गुलदारों के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आलम ये है कि लोग शाम होते ही अपने-अपने घरों में कैद होने को मजबूर हैं. जिले में आदमखोर गुलदार अब तक 12 जिंदगियों को अपना निवाला बना चुके हैं. जबकि दो दर्जन से अधिक लोगों को गुलदार ने घायल किया है. वन विभाग बीते 6 महीने में 6 आदमखोर गुलदारों को मौत के घाट उतार चुका है. बावजूद इसके क्षेत्र में लगातार तेंदुए हमलावर हो रहे हैं. इसकी कीमत इंसानों को अपनी जान देकर चुकानी पड़ रही है.
पिथौरागढ़ जिले में आदमखोर गुलदार आये दिन लोगों को मौत के घाट उतार रहे हैं. दो रोज पूर्व बजेत गांव में गुलदार ने एक महिला पर हमला कर सिर को धड़ से अलग कर दिया था. जिसके बाद से क्षेत्र में फिर से गुलदार की दहशत कायम हो गयी है.
पढ़ें-आज से शुरू हुआ कुंभ वर्ष, फरवरी में सरकार जारी करेगी SOP