उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गजब! एक शख्स के लिए लाखों रुपए की सड़क बना रहा मंडी परिषद - बेरीनाग न्यूज

जिस प्रदेश में आज भी सैकड़ों गांव सड़क से नहीं जुड़ पाए हों वहां मंडी परिषद द्वारा एक व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के लिए लाखों रुपए की सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है.

berinag
बेरीनाग

By

Published : Dec 6, 2020, 10:34 PM IST

Updated : Dec 7, 2020, 11:24 AM IST

बेरीनाग : उत्तराखंड में जहां एक तरफ कई ऐसे गांव हैं, जो आजतक सड़क से नहीं जुड़ पाए हैं. वहीं दूसरी तरफ मंडी परिषद लाखों रुपए की लागत से ऐसे इलाके में सड़क का निर्माण कराया है, जिसका लाभ जनता को नहीं मिल पा रहा है.

जी हां आपको सुनने में थोड़ा अजीब लगेगा, लेकिन ये सच है कि चाौकोड़ी क्षेत्र में मंडी परिषद दो सड़कों का निर्माण करा रहा है, लेकिन आपको जानकर ताज्जूब होगा की इस सड़क से किसी भी काश्तकार को कोई लाभ नहीं मिलने वाला है. सिर्फ एक अधिकारी को लाभ पहुंचाने के लिए वन पंचायत की भूमि पर भारी भरकम मशीनें चलाकर सड़क काट दी गयी है. जबकि, अन्य सड़क वन पंचायत में होने के कारण सालों से लंबित पड़ी है.

मंडी परिषद ऐसी सड़क बना रहा है जिससे जनता को लाभ नहीं.

पढ़ें-राज्यसभा सांसद टम्टा ने मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

इतना ही नहीं चौकोड़ी क्षेत्र में मंडी परिषद की तरफ से जो सड़क बनाई जा रही है, उसमें कई लोगों की नाप जमीन तक काट दी गई है. पूर्व विधायक नारायण राम आर्य ने कहा कि क्षेत्र के जो गांव सड़क के वंचित हैं, उन गांवों को सड़क से जोड़ना चाहिए था, लेकिन यहां गांवों को बजाए व्यक्ति विशेष के लिए सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. उन्होंने इस मामले में जांच की मांग की है.

हालांकि, जब इस बारे में स्थानीय विधायक मीना गंगोला से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि ये मामला अभी उनके संज्ञान में आया है. मामले की जांच कराई जाएगी. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Dec 7, 2020, 11:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details