पिथौरागढ़: जिला मुख्यालय में ऐंचोली पुलिया के पास एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा (Man dies under suspicious circumstances) हुआ मिला. मामले की सूचना मिलने पर पिथौरागढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
पुलिस ने बताया कि पिथौरागढ़ कोतवाली को ऐंचोली पुलिया के पास सड़क के किनारे एक व्यक्ति के पड़े होने की सूचना मिली थी, जिसके सिर से खून बह रहा है. सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि एक व्यक्ति मृत अवस्था में सड़क पर (dead body found on roadside in Pithoragarh) पड़ा था.