उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ की ममता जलेबी का स्वाद है निराला, 47 साल से मिठास लेने खिंचे आ रहे हैं लोग - पिथौरागढ़ ममता जलेबी समाचार

जलेबी के नाम से ही मुंह में पानी आ जाता है. पिथौरागढ़ के झूलाघाट-पिथौरागढ़ रोड स्थित वड्डा बाजार में ममता जलेबी (Mamta Jalebi shop of Pithoragarh is very famous) बहुत फेमस है. 47 साल पुरानी इस दुकान पर जलेबी के शौकीन रोज डेरा डालते हैं. ममता जलेबी की दुकान इतनी फेमस है कि इस पर गाना (A song has been made on Mamta Jalebi) तक बन चुका है.

mamta-jalebi shop of pithoragarh
पिथौरागढ़ की ममता जलेबी

By

Published : Dec 2, 2021, 12:27 PM IST

पिथौरागढ़: झूलाघाट-पिथौरागढ़ रोड पर स्थित वड्डा बाजार में जलेबी की एक मशहूर दुकान है. इस दुकान का नाम है ‘ममता जलेबी’ (Mamta Jalebi shop of Pithoragarh). पिछले 47 साल से ये दुकान जलेबी का स्वाद परोस रही है. यहां की जलेबी के स्वाद का हर कोई कायल है. दूर-दराज से लोग यहां जलेबी का जायका लेने आते हैं.

ममता जलेबी पर बन चुका है गीत (A song has been made on Mamta Jalebi): दुकान की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस पर एक पहाड़ी लोकगीत भी प्रसिद्ध हुआ था. ये गीत उत्तराखण्ड की चर्चित लोकगायिका कल्पना चौहान और सुरेंद्र प्रसाद सुरीला ने गाया है.

पिथौरागढ़ की ममता जलेबी का स्वाद है निराला

1974 में शुरू हुई ममता जलेबी की दुकान: पिथौरागढ़ के वड्डा बाजार में स्थित ममता जलेबी की दुकान की शुरुआत 1974 में सुवाकोट निवासी गोपाल सिंह ने की थी. धीरे-धीरे ममता जलेबी (Mamta Jalebi shop of Pithoragarh is very famous) की मिठास पूरे क्षेत्र के लोगों की जुबान पर चढ़ गई. वड्डा क्षेत्र में लगने वाले मेलों के दौरान यहां जलेबी लेने के लिए लोगों की लंबी कतार देखी जा सकती है.

कल्पना चौहान ने गाया ममता जलेबी गाना: लोकगायिका कल्पना चौहान और सुरेंद्र प्रसाद सुरीला ने जब ममता जलेबी को अपने सुरों में पिरोया तो ये गीत काफी लोकप्रिय हुआ और लोग दूर-दराज से ममता जलेबी का स्वाद लेने के लिए वड्डा आने लगे.

ये भी पढ़ें: OOD SPECIAL: क्या आपने खाया मंडुवे का स्वादिष्ट पिज्जा और मोमो, सेहत का है खजाना

गोपाल सिंह के दामाद संभाल रहे हैं दुकान:गोपाल सिंह के निधन के बाद उनके दामाद गिरीश सिंह सौन ने 2013 में ममता जलेबी को चलाने का जिम्मा सम्भाला. लगातार 47 सालों से ये दुकान लोगों की जिंदगी में जलेबी की मिठास घोलने का काम कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details