उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कई बीमारियों में काम आता है मालभोग केला, बाजारों में बढ़ती जा रही डिमांड - Demand for increased banana in market Pithoragarh

बाजार में मालभोग केले की मांग लगातार बढ़ती जा रही है. जो लोगों के रोजगार का साधन भी बनता जा रहा है. वहीं पलायन और आपदा के चलते इसका उत्पादन लगातार घट रहा है.

बाजार में बढ़ी मालभोग और तप्पसी केले की डिमांड.

By

Published : Sep 23, 2019, 4:49 PM IST

पिथौरागढ़: पर्वतीय क्षेत्रों के फल भी अपने आप में खास होते हैं, जिनका रसीला स्वाद लोगों की जुबां पर एक बार चढ़ जाए तो उतरने का नाम ही नहीं लेता है. यही नहीं ये फल अपने औषधिय गुणों से भी भरपूर होते हैं. पहाड़ के गर्म घाटी वाले क्षेत्रों में इन दिनों पहाड़ी केले की फसल देखने को मिल रही है. नेपाल- सीमा से लगी काली नदी घाटी क्षेत्र में उत्पादित होने वाला खास प्रजाति का मालभोग केला इन दिनों बाजार में खूब बिक रहा है. जिसकी मांग बाजार में लगातार बढ़ती जा रही है.

बाजार में बढ़ी मालभोग और तप्पसी केले की डिमांड.

गौर हो कि मालभोग केला 2 से 3 इंच तक का होता है. इसके साथ ही ये कई बीमारियों में भी अचूक दवा का काम करता है. ये केला पेट दर्द, बुखार और डायरिया की पारम्परिक दवा के रूप में इस्तेमाल होता है. इसके साथ ही काली नदी घाटी क्षेत्र में लम्बे आकार के तप्पसी केले का भी उत्पादन होता है. ये केला सिरदर्द, सर्दी और जुखाम में गर्म कर दवा के रूप में प्रयोग किया जाता है. मालभोग और तप्पसी केले की बाजार में खूब डिमांड रहती है. मालभोग (छोटा केला) 50 रुपये दर्जन और तप्पसी (बड़ा केला) 90 रुपये दर्जन बिकता है.

पढ़ें-'लिटिल बेबी' में नजर आएंगे उत्तराखंड के कलाकार, डायरेक्टर ने कही यह बात

ये केला ग्रामीणों की आमदनी का जरिया बना हुआ है. मगर पलायन और आपदा की मार के चलते इन खास केलों का उत्पादन लगातार घटता जा रहा है. काली नदी घाटी में तहसील डीडीहाट के कटाल, सांवलीसेरा, थाम, गर्जिया, कूटा, जमतड़ी, तल्लाबगड़ समेत पिथौरागढ़ तहसील के काली सहित अन्य नदी घाटी के गांव और तहसील गंगोलीहाट के पोखरी के निचले स्थानों पर मालभोग और तप्पसी केले का उत्पादन होता है. घाटी के सभी इलाकों में इनका उत्पादन नहीं होता. निचली और गर्म घाटियों में ही इन केलों की पैदावार होती है. तप्पसी केले की पैदावार काफी कम होती है. वहीं इसके स्थान पर अब केले का उत्पादन बढ़ने लगा है. जो लोगों के रोजगार का साधन भी बन रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details