बेरीनाग: गंगोलीहाट क्षेत्र में कोरोना का लगातार मामला बढ़ता जा रहा है. जिसके बाद मंदिर समिति ने आपात बैठक की. बैठक में निर्णय लिया गया कि कुमाऊं के प्रसिद्ध कालिका मंदिर के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए 31 जुलाई तक बंद रहेंगे. इस दौरान मां महाकाली के स्नान, पूजा, भोग और शयन की प्रक्रिया नियम से चलती रहेगी. इसके अलावा विश्व प्रसिद्ध गुफा पाताल भुवनेश्वर के द्वार भी 31 जुलाई तक नहीं खुलेंगे.
दरअसल, कोविड-19 के चलते पहले भी मंदिरों को बंद रखने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन अनलॉक के फैसले के बाद मंदिरों को खोलने का निर्णय सरकार की ओर से लिया गया था. अधिकांश मंदिर खोल दिए गए हैं, लेकिन गंगोलीहाट क्षेत्र के मंदिर अभी तक नहीं खुले हैं. समिति के सदस्यों ने कहा कि कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. जुलाई महीने में इसके पीक पर आने की संभावना है. इसे देखते हुए मंदिर समिति ने 31 जुलाई तक मंदिर को आम श्रद्धालुओं के लिए बंद रखने का निर्णय लिया है. समिति के नरेंद्र रावल ने कहा है कि इस दौरान रावल बिरादरी के लोग मां महाकाली के स्नान, पूजा, भोग और शयन आदि के नित्य कर्म को पूरा करते रहेंगे.