उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेरीनाग : युवाओं ने लॉकडाउन में श्री कोटना मंदिर परिसर का किया सौंदर्यीकरण

पिथौरागढ़ के बेरीनाग में स्थित श्री कोटना मंदिर का निर्माण कार्य लॉकडाउन के दौरान किया गया. स्थानीय युवाओं द्वारा मंदिर परिसर में एक हजार पौधारोपण किया गया.

etv bharat
श्री कोटना मंदिर

By

Published : Jun 14, 2020, 8:30 PM IST

Updated : Jun 14, 2020, 9:47 PM IST

बेरीनाग : क्षेत्र में स्थित श्री कोटना मंदिर का निर्माण कार्य स्थानीय लोगों ने लॉकडाउन के दौरान किया. वहीं, युवाओं द्वारा पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ मंदिर परिसर में एक हजार पौधारोपण किया गया. साथ ही युवाओं ने मंदिर परिसर में धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया.

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन जारी है. हालांकि इन दिनों अनलॉक वन का पहला चरण चल रहा है. ऐसे में चौकोड़ी, ऐराड़ी, उड़ियारी के युवाओं ने कोटना मंदिर का सौंदर्यीकरण किया. इस दौरान मंदिर के सौंदर्यीकरण में भारतीय सेना में सेवारत तथा सेवानिवृत्त जवानों का विशेष योगदान रहा. जिसमें उडियारी के दीपक मेहरा, ऐराड़ी के हीरा सिंह गैड़ा, संरक्षक मंदिर कमेटी हयात सिंह मेहरा, दीपक उप्रेती, कार्की, मनोज मेहरा, गोल्डी खड़ायत, हरीश कोरंगा, ग्राम प्रधान ज्योति सानी, क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्मला चुफाल, समस्त शिक्षण संस्थानों, होटल व्यवसायियों, व्यापारियों तथा बच्चों के सहयोग से सौंदर्यीकरण का कार्य किया गया. वहीं, मंदिर कमेटी के सदस्यों द्वारा परंपरागत ढोल दमोह के साथ धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया.

युवाओं ने लॉकडाउन में श्री कोटना मंदिर परिसर का किया सौंदर्यीकरण

ये भी पढ़ें:जिला पंचायत सदस्य ने सरकार से की दायित्वधारियों को हटाने की मांग

बता दें कि श्री मां कोटना को नंदा देवी माता भगवती का रूप माना जाता है. कार्यक्रम के दौरान भारतीय सेना के हीरा सिंह गैड़ा, हरीश खाती, बलवंत सिंह मेहरा, रमेश जोशी, हयात सिंह मेहरा, हरीश चुफाल, दीपक उप्रेती, जीवन मेहता आदि लोग मौजूद रहे.

Last Updated : Jun 14, 2020, 9:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details