पिथौरागढ़: सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में कई ऐसे क्षेत्र हैं जो आज तक सड़क सुविधा से महरूम हैं. जिन्हें सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए लोग लंबे समय से मांग कर रहे हैं. वहीं सड़क की मांग को लेकर पथरोली के ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय में भूख हड़ताल शुरू कर दी है. ग्रामीणों का कहना है कि वे पिछले 30 सालों से सड़क की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. लेकिन शासन- प्रशासन उनकी मांगों की लगातार अनदेखा कर रहा है. वहीं ग्रामीणों ने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नही होंगी उनकी भूख हड़ताल जारी रहेगी.
आजादी के सात दशक बाद भी नहीं पहुंची गांव तक रोड, भूख हड़ताल पर बैठे लोग - Pithoragarh News
देवलथल तहसील के पथरोली गांव के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान हरीश भट्ट के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट के धरना स्थल पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी है. ग्रामीणों के कहना है कि आजादी के सात दशक बाद भी उनका क्षेत्र सड़क सुविधा से अछूता है. ग्रामीणों ने कहा कि गांव पहुंचने के लिए सड़क मार्ग से 5 किलोमीटर की सीधी चढ़ाई चढ़नी पड़ती है.
पढ़ें-नदियों का जलस्तर बढ़ने से राजधानी के कई इलाकों में बाढ़ का खतरा, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
जिस कारण बच्चों, बुजुर्गों और गंभीर रोगियों को काफी परेशनियों का सामना करना पड़ता है. वहीं रोजमर्रा की वस्तुओं के लिए मीलों का सफर तय करना पड़ता है. ग्रामीणों ने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती वे आमरण अनशन पर डटे रहेंगे. साथ ही उन्होंने शासन-प्रशासन पर वाद खिलाफी का आरोप लगाया. साथ ही ग्रामीणों का कहना है कि आमरण अनशन की पूरी जिम्मेदारी शासन- प्रशासन की होगी.