पिथौरागढ़:ग्रीन जोन में शामिल पिथौरागढ़ जिले को लॉकडाउन की अवधि में कुछ रियायत मिली है.करीब महीने भर बाद पिथौरागढ़ में अधिकांश दुकानें खुली नजर आईं. सरकार द्वारा प्रतिबंधित दुकानों को छोड़कर अन्य दुकानें आज से खुल गईं हैं.
सभी दुकानें सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक ही खुलीं. सुबह से ही बाजारों में भीड़ देखने को मिली. इस दौरान पुलिस को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. प्रशासन ने बताया कि शर्तों के साथ दुकानों को खोलने की परमिशन दी गई है. जो भी नियमों को तोड़ेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.