पिथौरागढ़:विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ चुका है. जिसको लेकर लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों ने प्रचार में अपनी-अपनी ताकत झोंक दी है. भाजपा प्रत्याशी चंद्रा पंत के प्रचार के लिए पार्टी और संगठन के तमाम प्रदेश स्तरीय नेता पिछले एक हफ्ते से प्रचार में जुटे हुए है. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी अंजू लुंठी के प्रचार के लिए भी प्रदेश स्तर के कई कांग्रेसी नेता पिथौरागढ़ पहुंचने वाले हैं. वहीं दोनों ही दलों का कहना है कि उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व से पिथौरागढ़ उपचुनाव में बतौर स्टार प्रचारक आने का अनुरोध किया है.
गौर ही कि इस उपचुनाव में बीजेपी की साख दांव पर लगी हुई है, जबकि कांग्रेस के पास खोने के लिए कुछ नहीं है. लेकिन कांग्रेस अपने खोये जनाधार को वापस पाने के लिए ताकत लगाएगी. पिथौरागढ़ उपचुनाव के लिए सम्भावित 40 स्टार प्रचारकों की सूची भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों ने पूर्व में ही जारी कर दी है. इस सूची में केंद्रीय स्तर के कई बड़े नेताओं के नाम भी शामिल है. भाजपा प्रत्याशी चंद्रा पंत के प्रचार के लिए सह महामंत्री संगठन शिव प्रकाश, सांसद अजय टम्टा, प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट और राज्यमंत्री रेखा आर्य प्रचार के लिए पिथौरागढ़ आ चुके है. साथ ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत अन्य बड़े नेताओं के पिथौरागढ़ आने की उम्मीद है.