उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गौरी नदी की उफनती लहरों के बीच 'ईश्वर', काम के आगे आपदा ने भी मानी हार - line man Ishwar Koshiyari in the rising stream of Ramganga river

वायरल हो रहे वीडियो में विद्युत विभाग में संविदा पर कार्यरत लाइन मैन ईश्वर कोश्यारी गौरी नदी की उफनती धाराओं के बीच एक रस्सी के सहारे पोल पर चढ़कर विधुत आपूर्ती को सुचारू कर रहा है.

line-man-ishwar-koshiyari-video-viral-on-social-media
रामगंगा नदी की उफनती लहरों के बीच 'ईश्वर'

By

Published : Jul 20, 2020, 8:21 PM IST

बेरीनाग: पिथौरागढ़ जनपद के मुनस्यारी तहसील में इन दिनों बारिश ने आफत मचाई है. बारिश के कारण क्षेत्र में आपदा जैसे हालात पैदा हो गये हैं. इस बीच भी कई ऐसे लोग हैं जो अपनी जान पर खेल कर निरंतर अपना काम कर रहे हैं. विद्युत विभाग में काम में काम करने वाले ईश्वर कोश्यारी इन्हीं में से एक हैं. ईश्वर कोश्यारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वे गौरी नदी के उफान में जान पर खेलकर विधुत आपूर्ती को सुचारू करने में लगे हैं.

वायरल हो वीडियो में विद्युत विभाग में संविदा पर कार्यरत लाइन मैन ईश्वर कोश्यारी गौरी नदी की उफनती धाराओं के बीच एक रस्सी के सहारे पोल पर चढ़कर विधुत आपूर्ती को सुचारू कर रहा है. बता दें भारी बारिश के कारण मुनस्यारी/नाचनी उपखंड के नाचनी अनुभाग में 11 केवी लाइन आपदा के कारण क्षतिग्रस्त हो गयी थी. जिसके कारण कई गांव अंधेरे में रात गुजारने को मजबूर हो गये. लोगों ने मामले की जानकारी विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी गिरीश चंद्र आर्य और अवर अभियंता मुकेश कुमार को दी. जिसके बाद उनकी टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए लाइन मैन ईश्वर कोश्यारी बिजली ठीक करने के लिए भेजा.

गौरी नदी की उफनती लहरों के बीच 'ईश्वर'

पढ़ें-सचिवालय में कंप्यूटर ऑपरेटर निकला कोरोना संक्रमित

जैसे ही लाइन मैन ईश्वर कोश्यारी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि जिस पोल पर चढ़कर उन्हें लाइन ठीक करनी है वो आधा गौरी नदी की उफनती धारा के बीच में है. लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. ईश्वर देखते ही देखते एक रस्सी के सहारे पोल के उस हिस्से तक जा पहुंचे जो उफनती नदी के बीचों-बीच था.

पढ़ें-हरिद्वार का नीलेश्वर महादेव मंदिर, जहां भगवान शिव ने किया तांडव

वहां खड़े कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया. जिसके बाद से ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हर कोई लाइन मैन ईश्वर कोश्यारी के जज्बे को सलाम कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details