बेरीनाग:भंडारी गांव के राथल तोक में बुधवार दोपहर को गुलदार ने रेखा देवी के आंगन में बंधी हुई दो बकरियों को मार दिया. गुलदार ने जब बकरियों पर हमला किया उस समय रेखा देवी में बाहर गईं हुई थीं. रेखा देवी जब वापस लौटीं तो देखा गुलदार बकरियों को निवाला बना चुका है. जिसके बाद उन्होंने शोर मचाया तो गुलदार मौके से फरार हो गया. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. गांव वालों ने तत्काल मामले की सूचना वन विभाग को दी. मौके पर पहुंचे वन रक्षक दिनेश चौहान ने बकरियों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
वन रक्षक दिनेश ने ग्रामीणों से शाम के समय बच्चों को घरों के बाहर नहीं छोड़ने, घरों की लाइट जलाने और घरों के आसपास की झाड़ी काटने की अपील की है. क्षेत्र पंचायत सदस्य उषा भंडारी ने गुलदार के आंतक को देखते हुए वन विभाग से गश्त लगाने की मांग की है.