उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: गुलदार ने विक्षिप्त युवक को बनाया निवाला, खौफजदा ग्रामीण - गुलदार ने युवक को निवाला बनाया

गुलदार ने गणकोट के सुकौली में सड़क पर सो रहे एक युवक को निवाला बनाया है. युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था. उसका नाम बबलू धामी था.

pithoragrah news
गुलदार का हमला

By

Published : Sep 22, 2020, 3:27 PM IST

Updated : Sep 22, 2020, 3:44 PM IST

पिथौरागढ़: पहाड़ों में गुलदार का आंतक थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय से सटे गणकोट गांव के सुकौली में गुलदार ने एक व्यक्ति को अपना निवाला बनाया है. बताया जा रहा है युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था और रात के गांव के बाहर ही सोता था. मृतक का शव घटनास्थल से कुछ दूरी में क्षत-विक्षत हालत में बरामद हुआ है. वहीं, पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

गुलदार ने विक्षिप्त युवक को बनाया निवाला.

जानकारी के मुताबिक, बीती देर रात गुलदार ने गणकोट ग्राम सभा के सुकौली में सड़क पर सो रहे एक विक्षिप्त युवक अपना शिकार बना डाला. युवक बबलू धामी जाजरदेवल थाना क्षेत्र का रहने वाला था. जिसका शव आज सुबह ग्रामीणों को शव क्षत-विक्षत हालत में मिला. जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को दी.

ये भी पढ़ेंःरामनगर: गुलदार और बाघ ने किया दो युवकों पर हमला

वहीं, घटना के बाद से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने गुलदार को आदमखोर घोषित कर उसे मारने की मांग की है. उधर, वन विभाग भी गुलदार को पकड़ने की योजना बना रहा है. बता दें कि गणकोट गांव में बीते एक महीने से गुलदार का आतंक छाया है. अभी तक ये गुलदार दर्जनों पालतू जानवरों को अपना निवाला बना चुका है.

Last Updated : Sep 22, 2020, 3:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details