पिथौरागढ़: जिले के पपदेव गांव में एक आदमखोर गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया. गुलदार के हमले से महिला की मौत हो गई. ग्रामीणों की लाख फरियाद के बावजूद वन विभाग आदमखोर गुलदार को लेकर कोई सख्त कदम नहीं उठा रहा है. वहीं, आदमखोर गुलदार को पकड़ने और पीड़ित परिवार के एक सदस्य को नौकरी और मुआवजा देने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जिला अस्पताल में जमकर हंगामा किया. साथ ही चेतावनी दी कि अगर उन्हें प्रशासन से उचित आश्वासन नहीं मिला तो वे उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे.
मोस्टामानू मेले से लौटते समय मंगलवार देर शाम पपदेव गांव निवासी किरन देवी पर गुलदार ने हमला कर दिया. गुलदार के हमले से महिला की मौत हो गई. वहीं, सदमे में महिला के पति ने खुद को घायल कर लिया है. दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया है.जबकि, महिला के पति को प्राथमिक उपचार दिया गया है. साथ ही जिला अस्पताल में ग्रामीणों और पुलिस प्रशासन की जमकर झड़प भी हुई.