पिथौरागढ़: सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के सिलपाटा गांव में एक सुनसान खाली मकान में एक तेंदुए ने अपने तीन शावकों को जन्म दिया है. इससे स्थानीय निवासियों में दहशत फैल गई है. पिथौरागढ़ वन प्रभाग के रेंज ऑफिसर दिनेश जोशी ने कहा कि शावकों को पहली बार एक स्थानीय निवासी गीता देवी ने देखा था, जो मकान में अपने पशुओं के लिए चारा जमा करती थीं. सोमवार सुबह जब वह चारा लेने गई थी तो तेंदुए के पास में छिपे होने की आशंका हुई. जिसके बाद वो इमारत से बाहर निकल गईं और ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी.
स्थानीय लोगों की सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और वीरान पड़े घर का निरीक्षण किया तो पाया कि मादा तेंदुए ने तीन शावकों को जन्म देकर वहीं छोड़ दिया है. रेंज ऑफिसर दिनेश जोशी का मानना है कि चूंकि मकान लंबे समय से खाली पड़ा है. इसलिए तेंदुए को शावकों को यहां जन्म देना आसान और सुरक्षित लगा होगा.
ये भी पढ़ें:Project TIGER: 'प्रोजेक्ट टाइगर' की हकीकत, देशभर में हर 40 घंटे में एक बाघ की मौत, तेंदुए को लेकर भी चौंकाने वाला आंकड़ा