पिथौरागढ़: जिला मुख्यालय से सटे पपदेऊ गांव में एक गुलदार के शावक का शव मिला. स्थानीय लोगों की सूचना पर वन विभाग ने शावक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. प्रारंभिक जांच में पता चला कि भूख की वजह से शावक की मौत हुई. इसके बाद वन विभाग ने गुलदार का दाह संस्कार कर दिया.
नगर के आबादी वाले क्षेत्रों में गुलदार भोजन की तलाश में घूम रहे हैं, जिस कारण लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. शनिवार को जिला मुख्यालय से सटे पपदेऊ गांव मे देर रात गुलदार का शावक एक मकान के पीछे मृत मिला. ग्रामीणों ने मामले की सूचना वन विभाग को दी.