उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गुलदार ने किया हमला, पत्नी की बहादुरी से बची पति की जान - चंडाक क्षेत्र में गुलदार का आतंक

पिथौरागढ़ के चंडाक क्षेत्र में गुलदार ने धारापानी गांव निवासी ललित मोहन जोशी (40) पर हमला कर घायल कर दिया है. हालांकि, ललित की पत्नी ने दंराती से हमला कर गुलदार को खदेड़ा. जिससे उनकी जान बच पाई.

pithoragarh news
गुलदार हमले में घायल

By

Published : Sep 26, 2020, 8:22 PM IST

Updated : Sep 26, 2020, 8:41 PM IST

पिथौरागढ़: चंडाक क्षेत्र में आदमखोर गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज भी एक दंपति खेतों से घास काटकर घर वापस लौट रहे थे. तभी गुलदार ने व्यक्ति पर हमला कर दिया. जहां पत्नी ने तत्परता और बहादुरी के साथ गुलदार पर दंराती से वार कर दिया. जिसके बाद गुलदार जंगलों की ओर भाग गया. हालांकि, गुलदार के हमले में पति को गंभीर चोटें आई है. जिसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. वहीं, चंडाक क्षेत्र में आदमखोर गुलदार के लगातार सक्रिय होने से लोगों में दहशत का माहौल है.

जानकारी के मुताबिक, धारापानी गांव निवासी ललित मोहन जोशी (40) शनिवार को करीब ढाई बजे अपनी पत्नी ज्योति के साथ घास काटकर घर की ओर लौट रहे थे. इसी दौरान घात लगाकर बैठे गुलदार ने ललित जोशी पर हमला कर दिया. साथ में मौजूद पत्नी ज्योति ने पति को बचाने के लिए जान की परवाह किए बगैर गुलदार पर दराती से कई हमले कर डाले. जिसके बाद गुलदार भाग खड़ा हुआ.

गुलदार के हमले में एक व्यक्ति घायल.

ये भी पढ़ेंःपिथौरागढ़: गुलदार ने घास ला रही किशोरी को मार डाला

वहीं, घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है. बता दें कि चंडाक क्षेत्र में गुलदार अब तक 2 लोगों को मौत के घाट उतार चुका है. गुलदार के दहशत के चलते ग्रामीण चारा-पत्ती, जलावन लकड़ी आदि के लिए खेतों और जंगलों में जाने से कतरा रहे हैं. स्थानीय लोगों ने वन विभाग से आदमखोर गुलदार को मौत के घाट उतारने की मांग की है.

Last Updated : Sep 26, 2020, 8:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details