उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आपसी संघर्ष में गुलदार ने गुलदार को ही बनाया निवाला - बेरीनाग न्यूज

बेरीनाग में न सिर्फ गुलदार ने दूसरे गुलदार पर हमला किया, बल्कि उसे अपना निवाला भी बना डाला.

berinagberinag
गुलदार

By

Published : Nov 10, 2020, 7:45 PM IST

बेरीनाग: पिथौरागढ़ के बेरीनाग तहसील मुख्यालय से तीन किमी दूर दुनखोला गांव में गुलदारों के संघर्ष का एक अजीब मामला सामने आया है. यहां न सिर्फ गुलदार ने दूसरे गुलदार पर हमला कर उसे मार डाला, बल्कि उसे अपना निवाला भी बनाया. संभवत: ये ऐसा पहला मामला है जब किसी गुलदार ने दूसरे गुलदार को मारकर अपना निवाला बनाया हो.

बताया जा रहा है कि गुलदारों के बीच जब ये आपसी संघर्ष हो रहा था तब ग्रामीण भी वहां मौजूद थे. ग्रामीणों ने मामले की सूचना वन विभाग को दी. वन क्षेत्राधिकारी चंदा महरा ने तत्काल डिप्टी रेंजर के नेतृत्व में एक टीम को मौके पर भेजा. रात में समय अधिक होने के कारण वन विभाग को गुलदार का शव नहीं मिला.

पढ़ें-सावधान! मसूरी के इस क्षेत्र में दिखाई दे रहा गुलदार, खुद करें अपनी सुरक्षा

मंगलवार सुबह वन क्षेत्राधिकारी चंदा महरा टीम के साथ दुनखोला गांव में पहुंचे, जहां उन्हें पास के जंगल में ही क्षत विक्षत हालत में गुलदार का शव मिला. वन विभाग ने टीम शव को कब्जे में बेरीनाग पहुंचे, जहां उसका पोस्टमॉर्टम किया गया.

ग्रामीणों ने बताया कि पिछले तीन दिनों से गुलदार गांव से पास दहाड़ रहा था. कई स्थानों पर अलग-अलग गुलदार दिखाई दिये. वन क्षेत्राधिकारी ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे अकेले जंगलों में न जाएं. शााम के समय घरों के बाहर बच्चों को न छोड़े और घरों के बाहर उजाला रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details