बेरीनाग: तहसील मुख्यालय से 4 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत गराऊ के छलौड़ी गांव में एक व्यक्ति पर गुलदार ने हमला कर दिया है. गुलदार के हमल से व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे ग्रामीण सीएचसी बेरीनाग लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसका उपचार किया.
जानकारी के मुताबिक प्रताप राम (60) गुरुवार दोपहर को गांव से पास ही जंगलों में जानवरों को चराने के लिए गया था. तभी गुलदार ने अचानक उस पर पीछे से हमला कर दिया. इस दौरान पास में ही कुछ महिला घास काट रही थी, तभी उन्होंने शोर मचा दिया और गुलदार को पत्थर मारने शुरू कर दिए. इसके बाद गुलदार वहां से भाग गया.