बेरीनागः पिथौरागढ़ जिले में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. खासकर बेरीनाग क्षेत्र में गुलदार लोगों को निवाला बना रहा है. ताजा मामला बेरीनाग तहसील मुख्यालय से महज 13 किलोमीटर दूर नगौर गांव का है. जहां मंगलवार देर शाम गुलदार खेतों में घास काट रही महिला पर हमला कर दिया. हमले में महिला के सिर और गर्दन पर गहरे घाव हो गए. गनीमत रही कि मौके पर अन्य महिलाओं मौजूद थी. उनके शोर मचाने पर गुलदार भाग गया. फिलहाल, महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर उसका इलाज चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक, नगौर गांव में मंगलवार शाम पांच बजे के आस पास गीता देवी पत्नी कैलाश चंद (उम्र 50 वर्ष) अपने घर से 100 मीटर दूरी पर खेतों में जानवरों के लिए घास काट रही थी. तभी अचानक गुलदार ने पीछे से आकर महिला पर हमला कर दिया. जिससे महिला लहूलुहान हो गई. महिला की चीखने की आवाज सुनकर आस पास मौजूद अन्य महिलाओं ने शोर मचाया. तब जाकर गुलदार भाग खड़ा हुआ.
ये भी पढे़ंःगुलदार ने आंगन में खेल रही तीन साल की मासूम को बनाया निवाला, लोगों में आक्रोश