उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेरीनाग: गुलदार ने 5 साल के मासूम को बनाया निवाला, ग्रामीणों में आक्रोश - उत्तराखंड वन विभाग

पिथौपरागढ़ में गुलदार का आतंक नहीं थम रहा है. बेरीनाथ में गुलदार ने पांच साल के एक मासूम को घर के आंगन से उठा ले गया और अपना निवाला बनाया. वहीं घटना से ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश है.

बेरीनाग

By

Published : Nov 11, 2019, 8:17 AM IST

Updated : Nov 11, 2019, 11:32 AM IST

बेरीनाग: पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग में गुलदार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. गंगोलीहाट तहसील मुख्यालय से करीब 20 किमी दूर सौली गांव में गुलदार ने एक मासूम को निवाला बनाया है, जिससे ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति रोष है.

घटना रविवार का शाम 5 बजे की है, गजेन्द्र खाती का पुत्र जब मयंक खाती (5) शाम 5 करीब 5 बजे घर के आंगन में खेल रहा था, तभी गुलदार ने उस पर हमला कर दिया. गुलदार उसे उठाकर ले गया. बच्चे की चीख सुनकर परिजन और ग्रामीण बाहर निकले तो गुलदार को बच्चे को उठा कर ले जाते देखकर उसका पीछा किया. घर से लगभग डेढ़ सौ मीटर दूर बच्चे का शव बरामद किया.

मयंक खाती (फाइल फोटो)

ग्रामीणों ने इसकी सूचना राजस्व विभाग और वन विभाग को दी. सूचना मिलते ही गंगोलीहाट से पटवारी विजय पंत, वन दरोगा मोहन जोशी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया.

इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है, ग्रामीणों का कहना है कि गांव में गुलदार देखे जाने की शिकायत वन विभाग से की थी लेकिन विभाग ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया. बता दें, गजेंद्र खाती देहरादून में प्राइवेट फर्म में जॉब करते हैं. घटना के बाद से मां बेसुध है.

दो माह पूर्व तीन साल के बच्चे का उठा ले गया था गुलदार
बेरीनाग में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. दो महीने पहले भी गुलदार ने तीन साल के मासूम को अपना निवाला बनाया था. इसके पहले भी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, लेकिन वन विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा है.

Last Updated : Nov 11, 2019, 11:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details