पिथौरागढ़: जिला मुख्यालय में इन दिनों गुलदार का आतंक छाया है. शहर से सटे सुकौली गांव में युवक का शिकार करने के बाद एक गुलदार सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. मंगलवार की रात रई क्षेत्र में एक घायल गुलदार पैदल मार्ग में चहलकदमी करता कैमरे में देखा गया. कैमरे में गुलदार रात के 1.30 बजे पैदल मार्ग पर चहलकदमी करता हुआ नजर आ रहा है.
पिथौरागढ़: सीसीटीवी कैमरे में नजर आया गुलदार, लोगों में दहशत - terror of leapord in pithoragarh
पिथौरागढ़ मुख्यालय में गुलदार की दस्तक लोगों के लिए दहशत का पर्याय बनी हुई है. मंगलवार रात रई क्षेत्र में एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में गुलदार की मूवमेंट कैद हुई है.
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि गुलदार एक पांव से लड़खड़ाकर चल रहा है.सोशल मीडिया में ये वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों ने गुलदार को जल्द पकड़ने की गुहार लगाई है. वहीं, वन विभाग ने स्थानीय लोगों से देर रात घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है. साथ ही लोगों से सतर्क रहने को कहा है. गुलदार को पकड़ने के प्रयास भी तेज कर दिये गए हैं.
यह भी पढे़ं-आदमखोर गुलदार को किया कैद, देखें तस्वीरें
इससे पूर्व एक आदमखोर गुलदार ने सुकौली गांव में एक विक्षिप्त युवक को अपना निवाला बनाया था. जिसके बाद वन विभाग ने सतर्कता बरतते हुए सुकौली गांव में पिंजरा लगा दिया है. सुकौली क्षेत्र में फिलहाल गुलदार की कोई हरकत नहीं दिखी, लेकिन रई क्षेत्र में गुलदार दिखाई देने के बाद अब लोगों में दहशत का माहौल है. क्षेत्रवासियों ने वनकर्मियों की गश्त लगाए जाने की मांग की है.