उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शिक्षक-पुस्तक आंदोलन: 32 वें दिन भी डटे रहे छात्र, कॉलेज प्रशासन ने अभिभावकों को भेजा नोटिस - laxman singh mehar college

पिथौरागढ़ के लक्ष्मण सिंह महर महाविद्यालय में चल रहे शिक्षक-पुस्तक आंदोलन को लेकर अब कॉलेज प्रशासन सख्त हो गया है. कॉलेज प्रशासन ने आंदोलन कर रहे छात्रों के अभिभावकों को नोटिस भेजा है.

शिक्षक-पुस्तक आंदोलन

By

Published : Jul 18, 2019, 9:36 PM IST

पिथौरागढ़:लक्ष्मण सिंह महर महाविद्यालय में चल रहे शिक्षक-पुस्तक आंदोलन को लेकर अब कॉलेज प्रशासन सख्त हो गया है. कॉलेज प्रशासन ने आंदोलन कर रहे छात्रों के अभिभावकों को नोटिस भेजा है. नोटिस में कॉलेज प्रशासन ने अभिभावकों से छात्रों के भविष्य को लेकर सचेत रहने को कहा है. वहीं, महाविद्यालय परिसर में छात्र शिक्षक-पुस्तक आंदोलन को लेकर 32वें दिन भी डटे रहे.

शिक्षक-पुस्तक आंदोलन.

कॉलेज प्रशासन का कहना है कि कई अभिभावकों को ये जानकारी नहीं होती कि उनके बच्चे आंदोलन से जुड़े हैं. जिस कारण उनकी पढ़ाई भी प्रभावित हो सकती है. कॉलेज के प्राचार्य डीएस पांगती ने कहा कि उच्च शिक्षा निदेशालय के उपनिदेशक डॉ. एनएस बनकोटी ने महाविद्यालय में आकर छात्रों की समस्याएं सुनी और उनकी मांगों को शासन स्तर से हल करने का भरोसा दिलाया है. बावजूद इसके छात्र आंदोलन को खत्म करने को तैयार नहीं हैं.

पढ़ें:सेना के जवान को अंतिम विदाई देने नहीं पहुंचा कोई भी 'माननीय', परिजनों में आक्रोश

प्राचार्य डॉ. डीएस पांगती ने कहा कि महाविद्यालय में बच्चों के एडमिशन चल रहे हैं. 25 जुलाई से नियमित पढ़ाई शुरू होनी है. महाविद्यालय में सेमेस्टर सिस्टम लागू होने से सभी छात्रों की क्लास में उपस्थिति अनिवार्य है. ऐसे में अगर आंदोलन लम्बा चलेगा तो इससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details