उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शिक्षक-पुस्तक आंदोलन: छात्रों को मिला कांग्रेसी विधायक हरीश धामी का समर्थन - लक्ष्मण सिंह महर महाविद्यालय

धारचूला विधायक हरीश धामी ने शिक्षक-पुस्तक आंदोलन कर रहे छात्रों को समर्थन दिया है. धरनास्थल पहुंचकर मुख्यमंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री से छात्रों की मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की अपील की.

शिक्षक-पुस्तक आंदोलन कर रहे छात्रों को मिला कांग्रेसी विधायक हरीश धामी का समर्थन.

By

Published : Jul 17, 2019, 9:23 PM IST

पिथौरागढ़:लक्ष्मण सिंह महर महाविद्यालय में चल रहे शिक्षक-पुस्तक आंदोलन को आज 31 दिन पूरे हो गए हैं. इस आंदोलन को आज धारचूला के कांग्रेसी विधायक हरीश धामी का समर्थन मिला. जिले के विपक्षी विधायक हरीश धामी ने बुधवार को धरनास्थल पर पहुंचकर आंदोलनकारी छात्रों का समर्थन किया. धामी का कहना है कि मुख्यमंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री को छात्रों की मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए आगे आना चाहिए.

इस दौरान विधायक हरीश धामी का कहना था कि जिले में उच्च शिक्षा को लेकर हो रहे पलायन को रोकने के लिए छात्रों ने जो आंदोलन किया है उससे सभी जनप्रतिनिधियों को सबक लेने की जरूरत है. जिन समस्याओं के समाधान के लिए जनप्रतिनिधियों को चुना गया उसके लिए आज छात्रों को आंदोलन करना पड़ रहा है.

वहीं आंदोलनकारी छात्रों ने उच्च शिक्षा उपनिदेशक डॉक्टर एचएन बनकोटी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनका मकसद छात्रों की समस्याओं को हल करना नहीं बल्कि आंदोलन को समाप्त करना है. छात्रों का कहना है कि जबतक उनकी मांगों को लेकर ठोस कार्रवाई नहीं की जाती तबतक उनका आंदोलन जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details