उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: धौलीगंगा पावर हाउस पर पहाड़ी से गिर रहे बड़े बोल्डर, सिपाही और स्टाफ ने भाग कर बचाई जान - धौलीगंगा पावर हाउस

धारचूला के एलागाड़ में एनएचपीसी के पावर हाउस के ऊपर पहाड़ी से लगातार भूस्खलन हो गया. जहां सिक्योरिटी में तैनात सिपाही और स्टाफ ने भाग कर अपनी जान बचाई है.

pithoragarh new
भूस्खलन

By

Published : Jul 28, 2020, 10:04 PM IST

Updated : Jul 28, 2020, 10:15 PM IST

पिथौरागढ़: धारचूला के एलागाड़ में एनएचपीसी के पावर हाउस के ऊपर पहाड़ी से लगातार भूस्खलन हो रहा है. पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा काली नदी में समा गया है. जबकि, धौलीगंगा पावर हाउस पर बड़े-बड़े बोल्डर गिरे हैं. इस दौरान सिक्योरिटी में तैनात सिपाही और स्टाफ ने भाग कर अपनी जान बचाई है. बताया जा रहा है कि पॉवर स्टेशन को आंशिक तौर पर नुकसान हुआ है. नेपाल के लोगों ने ये पूरा वाकिया कैमरे में कैद किया है.

सिपाही और स्टाफ ने भाग कर बचाई जान.

पिथौरागढ़ के धारचूला में लगातार हो रही बारिश से हर ओर तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है. अब धारचूला के एलागाड़ में पहाड़ियों से हो रहे भूस्खलन का वीडियो नेपाल के नागरिकों ने जारी किया है. इस वीडियो में पहाड़ी के दरकने से बड़े-बड़े बोल्डर धौलीगंगा पावर स्टेशन पर गिरते दिखाई दे रहे है. बताया जा रहा है कि यह भूस्खलन मंगलवार हुआ है.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड: मॉनसून का तांडव जारी, 19 लोगों की अकाल मृत्यु

नेपाल के लोग इस पूरी घटना पर नजर बनाए हुए थे. नेपाली नागरिकों ने आवाज देकर पावर हाउस में तैनात कर्मचारियों को सचेत किया. वहीं, एनएचपीसी प्रशासन का कहना है कि पहाड़ी दरकने से बड़े-बड़े बोल्डर पॉवर हाउस पर जरूर गिरे है. पावर हाउस को आंशिक तौर पर नुकसान हुआ है. वहीं, पावर हाउस में तैनात कर्मचारी सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट हो गए है.

Last Updated : Jul 28, 2020, 10:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details