पिथौरागढ़: धारचूला के एलागाड़ में एनएचपीसी के पावर हाउस के ऊपर पहाड़ी से लगातार भूस्खलन हो रहा है. पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा काली नदी में समा गया है. जबकि, धौलीगंगा पावर हाउस पर बड़े-बड़े बोल्डर गिरे हैं. इस दौरान सिक्योरिटी में तैनात सिपाही और स्टाफ ने भाग कर अपनी जान बचाई है. बताया जा रहा है कि पॉवर स्टेशन को आंशिक तौर पर नुकसान हुआ है. नेपाल के लोगों ने ये पूरा वाकिया कैमरे में कैद किया है.
पिथौरागढ़ के धारचूला में लगातार हो रही बारिश से हर ओर तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है. अब धारचूला के एलागाड़ में पहाड़ियों से हो रहे भूस्खलन का वीडियो नेपाल के नागरिकों ने जारी किया है. इस वीडियो में पहाड़ी के दरकने से बड़े-बड़े बोल्डर धौलीगंगा पावर स्टेशन पर गिरते दिखाई दे रहे है. बताया जा रहा है कि यह भूस्खलन मंगलवार हुआ है.