उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: बारिश से दरक रही पहाड़ी, खौफ में जिंदगानी

पिथौरागढ़ में तेज बारिश की वजह से पहाड़ियां दरक रही हैं, जो मुसाफिरों के लिए मौत का 'पैगाम' ला रही है.

Landslide in Pithoragarh
बारिश से दरक रही पहाड़ी.

By

Published : Jul 29, 2020, 3:36 PM IST

Updated : Jul 29, 2020, 4:14 PM IST

पिथौरागढ़: भारी बारिश के बाद पिथौरागढ़ के बंगापानी और मुनस्यारी तहसील से भूस्खलन की डरावने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. तेज बारिश के बाद बंगापानी तहसील के जारा जिबली में पूरा पहाड़ भरभराकर गिर गया. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने इधर-उधर भाग कर अपनी जान बचाई. वहीं, दूसरा मुनस्यारी-धापा रोड का सामने आया है. जहां लैंडस्लाइड जोन को पार कर रहा शख्स भूस्खलन की चपेट में बाल-बाल आने से बचा.

बारिश से दरक रही पहाड़ी.

पिथौरागढ़ के बंगापानी और मुनस्यारी तहसील में लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन के कारण भारी तबाही मची है. जारा जिबली में पहाड़ी के दरकने से गांव को जोड़ने वाला मार्ग बाधित हो गया है. जारा जिबली को जोड़ने वाला मोटरमार्ग पिछले 10 दिनों से जगह-जगह भूस्खलन के चलते बंद पड़ा है.

ये भी पढ़ें:हरिद्वार शहर पर 'पहाड़' का खतरा, तलहटी में 'फंसी' जान

मुख्य सड़क तक पहुंचने के लिए ग्रामीणों को यहां जान जोखिम में डालकर 20 किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है. वहीं, मुनस्यारी-धापा मोटरमार्ग बंद होने के कारण लोग लैंडस्लाइड जोन में जान जोखिम में सफर तय कर रहे हैं.

धापा गांव में कृषि को हुए नुकसान का आकलन कर लौट रहे कृषि विभाग के मुनस्यारी ब्लॉक प्रभारी अमित लैंडस्लाइड जोन पार कर रहे थे. इसी दौरान लैंडस्लाइड हो गया और अमित किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. मुनस्यारी और बंगापानी तहसील में बरसात के कारण लगातार भूस्खलन की घटनाएं हो रही है. जिस कारण लोग खौफ के साए में जी रहे हैं.

Last Updated : Jul 29, 2020, 4:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details