पिथौरागढ़:प्रदेश के पहाड़ी जनपदों में लगातार हो रही बारिश ने तांडव मचाना शुरू कर दिया है. थल-मुनस्यारी रोड पर भारी भूस्खलन हुआ है. एक पहाड़ी का बड़ा हिस्सा टूटकर नदी में समा गया है. थल-मुनस्यारी रोड पर भूस्खलन होने से स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
चिल्किया पुल के पास भारी भूस्खलन होने के कारण पीडब्ल्यूडी की करीब 100 मीटर सड़क पूरी तरह तहस-नहस हो गई है. थल-मुनस्यारी रोड में जगह-जगह इस तरह के भूस्खलन जारी हैं, जिस कारण 3 दिन से अहम रोड बंद पड़ी है.