पिथौरागढ़: आजादी के सात दशक बाद भी जिले के कई सीमांत इलाके मुख्यधारा से जुड़ नहीं पाएं हैं. जिसके चलते यहां के लोग आज भी आदिम युग जैसा जीवन जीने को मजबूर हैं. नेपाल सीमा से लगे हल्दू -पंचेश्वर क्षेत्र के लोगों को 10 किलोमीटर पैदल चलकर मुख्य सड़क तक पहुंचते हैं. इस सीमांत क्षेत्र को मुख्यधारा से जोड़ने वाला क्वितड़- हल्दू- पंचेश्वर मार्ग 7 साल बाद भी पूरी तरह बनकर तैयार नहीं हो पाया है. जितना भी मार्ग बना है उसकी हालत बेहद खस्ताहाल है. ग्रामीण लगातार शासन-प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं होने से लोग बुनियादी सुविधाओं से महरूम हैं.
बता दें कि जिला मुख्यालय से महज 40 किलोमीटर दूर हल्दू-पंचेश्वर क्षेत्र उन सीमांत इलाकों में से एक है जहां आज भी विकास की किरण नही पहुंच पाई है. नेपाल सीमा से लगे क्षेत्रों को जोड़ने वाले क्वितड़-हल्दू मोटरमार्ग की हालत बेहद खराब है. सड़क की चौड़ाई बहुत कम है और कच्ची सड़क में जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं.