उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: बाहरी राज्यों के मजदूरों ने घर वापसी के लिए प्रशासन से लगाई गुहार - Mazdoor Union President

यूपी, बिहार समेत अन्य राज्यों के मजदूरों ने प्रशासन से घर वापस भेजने की गुहार लगाई है.

pithoragarh
मजदूर

By

Published : May 18, 2020, 10:18 PM IST

Updated : May 19, 2020, 2:34 PM IST

पिथौरागढ़:जिले में बाहरी प्रदेशों के मजदूरों ने घर वापसी की मांग तेज कर दी है. विभिन्न राज्यों के फंसे मजदूरों ने डीएम से मिलकर उन्हें घर भेजने की गुजारिश की है. मजदूरों का कहना है कि अगर वे समय से घर नही पहुंचे तो खेती पूरी तरह बर्बाद हो जाएगी. साथ ही लॉकडाउन के चलते काम नहीं मिलने से भी मजदूर परेशान हैं. फिलहाल जिले में 4 हजार के करीब बाहरी राज्यों के मजदूर हैं.

बाहरी राज्यों के मजदूरों ने घर वापसी के लिए प्रशासन से लगाई गुहार.
दरअसल, यूपी, बिहार समेत अन्य राज्यों के मजदूरों ने प्रशासन से घर वापस भेजने की गुहार लगाई है. मजदूरों ने बसों की व्यवस्था नहीं होने पर प्रशासन से स्वयं के खर्चे पर घर जाने के लिए अनुमति देने की मांग की है. मजदूरों का कहना है लॉकडाउन के कारण वे रोजी-रोटी को मोहताज हो गए है. साथ ही कमरे का किराया देने में भी वो सक्षम नहीं है. ऐसे में प्रशासन जल्द से जल्द उन्हें घर जाने की अनुमति प्रदान करे.

पढ़ें:लॉकडाउन 4.0 में छूट मिलते ही सड़कों पर फर्राटे भरने लगी गाड़ियां, सरकार ले सकती है कुछ और निर्णय

वहीं, मजदूर संघ के अध्यक्ष चंचल राम ने कहा कि जिले में 4 हजार से अधिक मजदूर कई जगहों पर फंसे हुए हैं. जिसमें अधिकांश श्रमिकों ने घर जाने के लिए पास बनवा लिया है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है.

Last Updated : May 19, 2020, 2:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details